ट्रेन का आविष्कार किसने और कब किया?

5/5 - (2 votes)

आज की पोस्ट में हम आपको History of train: Train ka avishkar kisne kiya tha, ट्रेन के आविष्कार का इतिहास क्या है के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे और इसके अलावा आपको दुनिया की 10 सबसे लंबी ट्रेन के बारे में भी बताएंगे।

दुनिया में हर साल लाखों करोड़ों लोग अपनी यात्रा के लिए ट्रेन का उपयोग करते है, हम आप लगभग सभी लोगों ने रेलगाड़ी का सफर किया ही होगा क्योंकि रेलगाड़ी सफर के लिए काफी आरामदायक है और साथ ही इसका खर्च बाकी साधनों के मुकाबले काफी कम है।

जब भी आपने पहली बार ट्रेन में सफर किया होगा तो आपके मन में सवाल आया होगा कि ट्रेन का आविष्कार किसने और कब किया या ट्रेन के अविष्कार का इतिहास क्या है।

Train ka avishkar kisne kiya tha | ट्रेन का आविष्कार किसने और कब किया

दुनिया में सबसे पहले भाप के ईंधन से चलने वाली रेलगाड़ी का आविष्कार Richard Trevithick ने 21 फरवरी 1804 में किया था, Richard Trevithick पेशे से इंजीनियर थे और वह यूनाइटेड किंगडम के नागरिक थे, रेल इंजन का आविष्कार होने के बाद इसका प्रयोग भी किया गया लेकिन किसी कारणवश इंजन सफल नहीं हो पाया।

इसकी कुछ समय बाद इंग्लैंड के एक इंजीनियर George Stephenson ने वर्ष 1825 सितंबर 27 को विश्व की पहली ट्रेन का आविष्कार किया जिसका नाम ‘लोकोमोशन’ रखा गया था।

भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?

ट्रेन के आविष्कार का इतिहास | Train ke avishkar ka itihas

रेलगाड़ी के इतिहास की बात की जाए तो सबसे पहले इंग्लैंड में वर्ष 1804 में Richard Trivithik ने ट्रेन को बनाने की शुरुआत की थी, और उनके बाद वर्ष 1825 में George Stephenson ने भाप मतलब की स्ट्रीम इंजन का निर्माण किया, वर्ष 1837 तक सभी ट्रेनें स्ट्रीम इंजन से ही चलती थी और उसके इंजन में कोयले का उपयोग किया जाता था।

वर्ष 1937 में Robert Davidson ने बिजली से चलने वाले इंजन की शुरुआत स्कॉटलैंड के रसायनज्ञ से की, और फिर वर्ष 1912 में दुनिया की पहली डीजल से चलने वाली पहली ट्रेन की शुरुआत स्विजरलैंड से की गई। प्राचीन समय से लेकर आज तक ट्रेन के इतिहास में काफी बदलाव आया जिसका श्रेय सभी इंजीनियरों को जाता है।

रेडियो का आविष्कार किसने और कब किया है?

ट्रेन से जुड़ी रोचक जानकारी

No 1: दुनिया का सबसे लंबा रेलवे नेटवर्क अमेरिका देश का है जिसकी लंबाई 2,50,000 किमी है।

No 2: दुनिया की अंतरराष्ट्रीय रेलवे लाइन जर्मनी और बेल्जियम के बीच बनाई गई।

No 3: दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर जिले में स्थित गोरखपुर रेलवे स्टेशन है।

No 4: विश्व की पहली सबसे तेज गति की ट्रेन की शुरुआत जापान के टोकियो शहर से ओसाका शहर के बीच हुई।

No 5: दुनिया का पहला रेलवे स्केर्न ब्रिज इंग्लैंड में स्थित है।

No 6: भारत में सर्वप्रथम बुलेट ट्रेन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2017 में की गई थी।

वर्तमान समय में भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?

FAQ’s: ट्रेन के आविष्कार से जुड़े सवाल

Q1: रेल का आविष्कार कब और किसने किया?

Ans: George Stephenson, 1875

Q2: रेल इंजन का आविष्कार कब हुआ था?

Ans: 1875

Q3: भारत में पहला भाप का इंजन कब बना?

Ans: 16 अप्रैल 1853

Q4: पहले भाप इंजन का क्या नाम था?

Ans: स्टीम इंजन

Q5: जेम्स वाट ने भाप का इंजन कब बनाया?

Ans: वर्ष 1712

Q6: जेम्स वाट ने क्या बनाया था?

Ans: वायुमंडलीय स्टीम इंजन बनाया

Q7: भाप का इंजन कब बंद हुआ?

Ans: वर्ष 1962 के बाद से भाप के इंजन को धीरे धीरे हटाया गया था।

होम पेज पर जाएं यहां क्लिक करें

आगे और पढ़ें:

Share this article

Follow US

सामान्य ज्ञान (GK) से संबंधित Quiz में हिस्सा लेने के लिए हमें टेलीग्राम पर ज्वॉइन करें।
Telegram follow usgoogle news

Leave a Comment