₹10000 से भी कम कीमत में मिल रहा है यह 5G फोन

5/5 - (4 votes)

जैसा की आप सभी को पता है भारत में अब 5जी सर्विस शुरू हो चुकी है ऐसे में काफी कम ऐसे मोबाइल कंपनियां हैं जो कि बजट रेंज में 5G स्मार्टफोन दे रही है, क्योंकि अब तक सिर्फ ₹14000 से ऊपर ही हमें 5G फोन देखने को मिल रहे थे।

Sabse sasta 5G phone

पर हाल ही में भारत की अपनी लावा कंपनी ने ₹10,000 से भी कम कीमत में अपना एक नया 5G फोन लॉन्च किया है जिसकी आगे आपको पूरी जानकारी दी गई है।

लावा ने लॉन्च किया ₹10000 से भी कम कीमत का सबसे सस्ता 5G फोन

5G नेटवर्क के आने के बाद अब हर कोई 5G मोबाइल के पीछे भाग रहा है ऐसे में स्टूडेंट और मजदूर वर्ग के लिए महंगे 5जी फोन खरीदना काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है ऐसे में लावा ने आगे बढ़कर अपना सबसे सस्ता 5g मोबाइल “Lava blaze 5g” को मार्केट में उतारा है।

Lava blaze 5g मोबाइल काफी दमदार “MediaTek Dimesity 700 Octa Core processor” के साथ आता है, इस मोबाइल के अंदर आपको बैक में “50MP AI Triple camera” सेटअप देखने को मिलता है, और फ्रंट में 8 मेगा पिक्चर का कैमरा मिल जाता है जो कि फ्लैशलाइट के साथ आता है।

₹10000 से भी कम कीमत में मिल रहा है यह 5G फोन₹10000 से भी कम कीमत में मिल रहा है यह 5G फोन

google news

लावा ने अपने मोबाइल “Lava blaze 5g” की कीमत ₹10,999 रखी है पर यह आपको लावा स्टोर और amazon पर ऑफर के साथ मात्र ₹9,999 का पड़ रहा है। जोकि भारत का अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है।

वर्ल्ड का सबसे बेस्ट noob गेम कौनसा है?

Lava blaze 5g की फीचर्स पर एक नजर डालें

Mobile nameLava blaze 5g
SIM SloteHybrid Neno Sim (5G + 5G)
Touch ScreenYes
Mobile Color Glass Blue and Glass Green
ProcessorMediaTek Dimesity 700 Octa Core processor
OSAndroid 12
Display Size16.55cm (6.5″), HD+ IPS Display
Display Refresh Rate90Hz
Resolution720 × 1600
Back Camera50MP AI Triple camera, with EIS Support
Front camera8MP with screen flash
Video RecordingYes
RAM4GB + 3GB Virtual RAM
Internal Memory128GB
Expandable Memory1TB
USB ConnectivityType C
Battery5000mah Li-Polymer battery

दोस्तों इन सभी फीचर्स के अलावा Lava blaze 5g फोन के अंदर आपको 2g, 3g, 4g और wifi का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है, साथ ही इसमें आपको 3.5 एमएम की ऑडियो जैक पिन भी देखने को मिल जाएगी।

और अगर फोन की वारंटी की बात की जाए तो इस फोन में आपको 1 साल कि मोबाइल वारंटी मिलती है साथ ही मोबाइल के साथ मिलने वाली चीजों की आपको 6 महीने की वारंटी दी गई है।

अगर बात की जाए मोबाइल की खूबसूरती की तो यह मोबाइल दिखने में काफी ज्यादा सुंदर है जो कि आपको काफी ज्यादा पसंद आएगा।

होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

आगे और पढ़ें:

Leave a Comment