दुनिया की सबसे महंगी दारू कौन सी है?

5/5 - (2 votes)

Most expensive liquor in the world: दारू जिसे हम हिंदी भाषा में “शराब” के नाम से भी जानते हैं और अंग्रेजी में शराब को हम “liquor” कहते हैं, शराब का इतिहास काफी पुराना है शराब का जिक्र हमें प्राचीन सभ्यताओं और प्राचीन ग्रंथों में पढ़ने को मिल जाता है, जिसे भारतीय इतिहास में पहले मदिरा के नाम से भी जाना जाता था,

वर्तमान समय में शराब अनेकों प्रकार की आती है और शराब पीने वालों की पसंद भी अलग-अलग होती है, कोई महंगी शराब पीना पसंद करता है तो दूसरी तरफ एक गरीब व्यक्ति सस्ती शराब पीकर खुश हो जाता है, पर क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी शराब कौन सी है या दुनिया की सबसे महंगी शराब का नाम क्या है, 

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपके साथ “दुनिया की 5 सबसे महंगी शराब कौन सी है” से संबंधित पूरी जानकारी दी है यदि आप जानना चाहते हैं सबसे महंगी शराब कितने की आती है तो इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ें।

दुनिया की 5 सबसे महंगी दारू के नाम की सूची

स्थानमहंगी दारू का नामदारू की कीमत
1Isabella’s Islay (इसाबेला इस्ले)₹508,297,613.20
2Tequila Ley 925 (टकीला ले 925)₹287,178,668.00
3Diva Vodka (दिवा वोडका)₹81,983,486.00
4The Macallan 1946 (द मैकलन 1946)₹37,664,207.52
5The Winston Cocktail (विंस्टन कॉकटेल)₹1,147,768.80

वर्तमान समय में भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?

No 1: Isabella’s Islay (इसाबेला इस्ले)

Sabse mahangi daru kaun si hai
google news

दुनिया की सबसे महंगी दारू “Isabella’s Islay” (इसाबेला इस्ले) है जो कि एक दुर्लभ सिंगल माल्ट व्हिस्की है इस व्हिस्की की कीमत $6.2 मिलियन है जिसकी भारतीय रुपए में कीमत “₹508,297,613.20” होती हैं, यह व्हिस्की जिस बोतल में रखी गई है वह सफेद सोने से बनी हुई है तथा 8500 से भी अधिक हीरे इस बोतल के ऊपर जड़े हुए हैं, जो कि इस बोतल की दारू को काफी कीमती और दुनिया की सबसे महंगी दारू बनाती है।

रेडियो का आविष्कार किसने और कब किया है?

No 2: Tequila Ley 925 (टकीला ले 925)

दुनिया की दूसरी सबसे महंगी दारू “Tequila Ley 925” (टकीला ले 925) है जिसकी कीमत “$3.5 मिलियन” है, जो कि भारतीय रुपए में “₹287,178,668.00” होते हैं, यह दारू पूरी तरह से “ब्लू एगेव” से बनाई गई है और यह दारू जिस बोतल में रखी हुई है वह बोतल शुद्ध प्लेटिनम से बनी हुई है, साथ ही बोतल के ऊपर 6400 हीरे जड़े हुए हैं, अब तक टकीला ले 925 दारू की केवल 10 बोतलों का उत्पादन ही हुआ है।

भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?

No 3: Diva Vodka (दिवा वोडका)

दुनिया की तीसरी सबसे महंगी दारू “Diva Vodka” (दिवा वोडका) है, इस दारु को स्कॉटलैंड में एक लग्जरी वोडका के रूप में बनाया गया है, साथ ही इस दारु को नॉर्डिक बिर्च चारकोल और बर्फ के माध्यम से फ़िल्टर किया जाता है, यह दारू की बोतल “स्वारोवस्की क्रिस्टल” से सजाई गई है।

Diva Vodka की कीमत “1 मिलियन डॉलर” रखी गई है जो इसे दुनिया की सबसे महंगी दारू में शामिल करती है, अगर भारतीय रुपए में देखा जाए तो इस दारू की कीमत भारतीय रुपए में लगभग ₹81,983,486.00 निकल कर आती है।

भारत मैं स्थित पुलों के नाम की सूची

No 4: The Macallan 1946 (द मैकलन 1946)

दुनिया की चौथी सबसे महंगी दारू “द मैकलन 1946” है जो कि एक दुर्लभ सिंगल माल्ट स्कॉच व्हिस्की है, इस दारू की कीमत “$460,000” जो कि भारतीय रुपए में ₹37,664,207.52 होते हैं, द मैकलन शराब को साल 1986 के अंदर बोतलबंद किया गया था इसे जिस बोतल में बंद किया गया था वह “लालीक क्रिस्टल” की बनी हुई थी।

न्याय करने वाला ही निकला भारत का सबसे बड़ा चोर

No 5: The Winston Cocktail (विंस्टन कॉकटेल)

दुनिया की पांचवीं सबसे महंगी दारू “The Winston Cocktail” (विंस्टन कॉकटेल) है, और इस कॉकटेल का नाम “विंस्टन चर्चिल” के नाम पर रखा गया है, इस दारू की कीमत “$14,000” प्रति ग्लास रखी गई है जो कि भारतीय रुपए में “₹1,147,768.80” होती है।

विंस्टन कॉकटेल को विंटेज कॉन्यैक, ग्रैंड मार्नियर और बिटर्स के डैश से बनाया गया है।

भारत में सबसे दबंग जिला कौन सा है?

People also ask : आपके पूछे गए सवाल

Q : शराब को महंगा क्या बनाता है?

Ans: जो शराब लंबे समय से यूज़ नहीं की गई या झूठ लंबे समय से छुपा कर रखी गई थी, साथ ही जिसकी सीमित मात्रा ही उपलब्ध होती है, उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा हो जाती है और इसी कारण जो शराब लंबे समय से इस्तेमाल नहीं की गई है वह काफी ज्यादा महंगी होती है।

Q : महंगी शराब कौन खरीदता है?

Ans: आर्मी के बड़े अफसर तथा जिनके पास बेशुमार दौलत होती है वह महंगी शराब को खरीदकर उसे पीना पसंद करते हैं।

Q : विश्व की सबसे महंगी दारू कौन सी है?

Ans: विश्व की सबसे महंगी दारू “Isabella’s Islay” (इसाबेला इस्ले) है, जो कि एक दुर्लभ सिंगल माल्ट व्हिस्की है और इस व्हिस्की की कीमत $6.2 मिलियन है।

Q : सबसे महंगी दारू की बोतल कौन सी है?

Ans: दुनिया की सबसे महंगी दारू की बोतल “Isabella’s Islay” (इसाबेला इस्ले) है।

Q : टकीला ले की कीमत क्या है?

Ans: Tequila Ley 925″ (टकीला ले 925) की कीमत “$3.5 मिलियन” है, जो कि भारतीय रुपए में “₹287,178,668.00” होते हैं। 

होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Comment