हंसाने वाली 100 से भी ज्यादा मजेदार पहेलियां उत्तर सहित

5/5 - (3 votes)

अगर आप दिमागी कसरत करने के लिए तैयार है तो पेश है आपके लिए 100 से भी ज्यादा पहेलियां हिंदी में उत्तर सहित, दोस्तों पहेलियां किसी भी रोते हुए इंसान को हंसा सकती है, किसी को रुला सकती है, किसी को उलझन में डाल सकती हैं, साथ ही पहेलियां एक बंद दिमाग को काम करने पर मजबूर कर सकती हैं।

और अगर आप गूगल पर “Paheli in hindi with answer” या “मजेदार पहेलियां उत्तर सहित” सर्च करके हमारी वेबसाइट पर आए हैं और हमारे इस लेख को पढ़ रहे हैं तो बेशक आपको हमारी तरह पहेलियां काफी ज्यादा पसंद है।

और यहां हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि यहां आपको सबसे ज्यादा यूनिक, मजेदार और बिल्कुल फ्रेश नई पहेलियां पढ़ने को मिलेगी, और हमने यहां आप सभी की पसंद को ध्यान में रखते हुए हर तरह की पहेलियां साझा की है,

Paheliyan in hindi with answer

जैसे कि dimagi paheli, paheli question, funny paheli, math paheli, double meaning paheli, gk paheli, easy paheli in hindi, hot paheli, love paheli, whatsapp paheli, इत्यादि।

यहां आप अपने मनपसंद की पहेली का चुनाव कर उन्हें पढ़ सकते हैं तो आइए आगे बढ़ते हैं, और मजेदार पहेलियां सुलझाते हैं।

Paheli in hindi with answer: बूझो तो जाने हिंदी पहेलियां उत्तर सहित

यहां हमने आपकी सुविधा के लिए पहेलियों को कैटेगरी के अंदर जमाया है, आपको जिस भी कैटेगरी की पहेली पढ़ना पसंद हो आप उस कैटेगरी का चुनाव कर उसकी पहेलियां पढ़ सकते हैं तो चलिए जानते हैं, Paheli in hindi with answer

खेलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में जानें

Dimagi paheli with answer in hindi | 30 मजेदार पहेलियाँ दिमाग वाली

Dimagi Paheli in hindi (Riddles)Paheli answer (पहेली के उत्तर)
एक ऐसी चीज जो आपके साथ सोती है, आपके साथ उठती है।पलकें
जब कार चलती है तो उसके चारों टायर घूमते हैं, पर जब कार मुडती है तो उसके कौन से टायर नहीं घूमते।गाड़ी में रखी हुई स्टेपनी 
एक ऐसी चीज जो आपके साथ साथ बढ़ती है, पर कभी घटती नहीं।उम्र
एक ऐसी चीज जिसे खाने में खाने के लिए लेते तो हैं पर आज तक कभी किसी ने उसे खाया नहीं।खाने की प्लेट
एक ऐसी चीज जिसे लड़कियां और महिलाएं पूरे साल में सिर्फ एक बार खरीदती हैं और एक ही बार इस्तेमाल करती हैं।राखी
एक ऐसा इंसान का नाम बताओ, जिसके आगे सभी अपना सर झुका लेते हैं फिर चाहे वह अमीर हो या गरीब।नाई
इंसान के पास ऐसी कौन सी दौलत है जिसे जितना लुटाते हैं वह उतना ही बढ़ती है, जिसे जितना खर्च करोगे वह आपके पास उतना ही बढ़ती ही जाएगी।ज्ञान
एक ऐसी चीज जिसे पुरुष अपने जीवन में सिर्फ एक ही बार इस्तेमाल करता है पर औरतें उसे हर रोज इस्तेमाल करती हैं।मांग का सिंदूर
एक ऐसी चीज जो बिना पंख लहराए आसमान में उड़ती है।पतंग
ऐसी कौन सी चीज है जिसे बर्फ के अंदर रख देने के बाद भी वह गर्म ही रहती है।गरम मसाला
ऐसी कौन सी चीज है जो रोज आती है और दूसरे दिन चली जाती है।तारीख
अगर एक आलू उबालने में 10 मिनट लग रहे हैं, तो 10 आलू उबालने में कितना समय लगेगा।10 मिनट
अंग्रेजी का एक ऐसा शब्द जो हिंदी में डेढ़ किलोमीटर लंबा है।मील (mile)
दुनिया में मौजूद एक ऐसी चीज जिसे हर कोई पीटता है।ढोलक
एक ऐसी चीज जो कभी अंधेरों में नहीं रहाउजाला
एक ऐसी आग जिसे कोई बुझा नहीं सकतासूरज की आग
दुनिया में एक ऐसी चीज बताएं जिसके पास रिंग तो है पर पहनने के लिए उंगली नहीं।मोबाइल फोन
एक ऐसा साधन बताएं जो आपके ऊपर से भी निकल जाए तो आपको कुछ ना हो।हवाई जहाज
एक ऐसी चीज जो रहती सबके पास है, पर उसे कभी कोई पहनता नहीं।एड्रेस
एक ऐसी चीज जो खुशियों में इस्तेमाल होती है पर सब उसे काट कर खा जाते हैं।केक
एक ऐसी खाने वाली चीज जो बाहर से सफेद और अंदर से पीली होती है।अंडा
ऐसी कौन सी चीज है जो ना बोलने पर जिंदा रहती है पर बोलने पर टूट जाती है।खामोशी
ऐसी कौन सी चीज है जिसके हाथ पैर नहीं है पर फिर भी चढ़ जाती है।शराब
एक ऐसी चीज जो आता तो सबको है पर कुछ लोग उसे पी जाते हैं और कुछ निकाल देते हैं।गुस्सा
एक ऐसी चीज बताएं जो बाहर आपको फ्री मिलती है पर अस्पताल में हमें उसके पैसे देने पड़ते हैं।ऑक्सीजन
दुनिया में मौजूद ऐसी कौन सी चीज है जो बिना हिले एक जगह से दूसरी जगह जाती है और कभी रुकती नहीं।सड़क
एक ऐसे देश की भाषा का नाम बताएं, जिसे हम हर रोज खाते हैं।चीनी
एक ऐसी चीज जिसका इंतजार सब करते हैं, पर कभी आता नहीं।आने वाला कल
एक ऐसी चीज जो समुद्र से निकलकर सबके घरों में रहती है।नमक
एक ऐसी चीज जो है तो सिर्फ आपकी, जो रहती भी सिर्फ आपके पास है, पर यूज़ उसका सब करते हैं।आपका नाम

भयानक भूतनी की कहानी, कच्चे दिल वाले दूर रहे

Double meaning paheli with answer | डर्टी माइंड 20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

डबल मीनिंग पहेली इन हिंदी विथ आंसरPaheli answer (पहेली के उत्तर)
लड़कियां अपनी 18 साल की उम्र के बाद क्या दे सकती हैं।वोट
ऐसी कौन सी चीज है जो आदमी और औरत को सिर्फ रात में ही अच्छे से मिलती है।चैन की नींद
एक ऐसी जगह बताओ जहां आदमी और औरतों के बाल घुंघराले होते हैं।अफ्रीका के लोग
एक ऐसी चीज जो आधा जाने पर दर्द देता है पर पूरा जाने पर शांति मिलती है।हाथ का कंगन
एक लड़का जो अपनी गर्लफ्रेंड की आगे से लेता है, पीछे से लेता है, ऊपर से लेता है, और नीचे से लेता है, बोलो क्या लेता है।सेल्फी
लड़के के काफी मनाने के बाद गर्लफ्रेंड ने अपनी खोल दी।जुबान 
गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड की किस चीज के ऊपर बैठती है।बाइक के ऊपर
बॉयफ्रेंड को अपनी गर्लफ्रेंड के कहा के बाल पसंद नहीं आते।चेहरे के
शादी के बाद लड़कियां अपने पति का क्या खाती हैं।दिमाग 
एक ऐसी चीज जिसे आदमी छुपाता है पर औरत दिखाती है।पर्स
गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड से पहले तुम रोज मारते थे अब क्यों नहीं मारते।आंख 
धरती पर ऐसी कौन सी जगह है जहां 100 लोग जाते हैं तो उनमें से एक कम हो जाता है।कब्रिस्तान
ऐसी कौन सी चीज है जो जाते समय कड़क होती है और वापस आते समय गिलि और ढीली हो जाती है।चिंगम
एक ऐसी जगह जहां 100 लोग एक साथ जाते हैं पर आते समय एक ज्यादा हो जाता है।शादी में
एक ऐसी चीज जो बिना थूक लगाए घुसाने पर तकलीफ होती है।सुई में धागा
ऐसी कौन सी चीज है जिसे मारने से लड़कियों की चीख निकलती है।क्रिकेट के मैदान में चौके छक्के
एक ऐसी चीज जो 6 इंच लंबी है और लड़कियां उसे मुंह में लेकर आगे पीछे करती है।टूथ ब्रश
एक ऐसी चीज जिसे लड़कियां काफी ज्यादा पसंद करती है जो देखने में मोटी और लंबी होती है।अपने सिर की मोटी चोटी और लंबे बाल
ऐसी कौन सी चीज है जिसे लड़के और लड़कियां कपड़े खोलकर करते हैं।नहाना
ऐसी कौन सी चीज है जिसे लड़के कुछ समय करके थक जाते हैं पर लड़कियां कहती है अभी और करना है।शॉपिंग

भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?

Math paheli in hindi | Mathematics paheli in hindi with answer

गणित पहेली इन हिंदी (Mathematics paheli)Paheli answer (पहेली के उत्तर)
3 मुर्गी 3 दिन के अंदर 3 अंडे दे रही है तो 300 दिन में 300 मुर्गियां कितने अंडे देगी।30,000 अंडे
एक अनार की टोकरी में 10 अनार रखे हैं जिनमें से आपने 3 अनार ले लिए, तो अब आपके पास कितने अनार बचे।3 अनार, क्योंकि आपने टोकरी से सिर्फ 3 अनार ही उठाए हैं।
8 की संख्या को 8 बार इस तरह से लिखे कि उन्हें जोड़ने पर पूरे 1000 आएं।888+88+8+8+8=1000
गांव में औरत रहती है जिसके 5 लड़कियां हैं पांचो लड़कियों के एक एक भाई है बताओ कुल कितने भाई हैं।1 भाई, क्योंकि सभी सगे भाई बहन है।
1 किलो रुई और उसके साथ 1 किलो का लोहे का बाट रख दिया जाए तो दोनों में से किसका वजन ज्यादा होगा।1 किलो, दोनों का वजन एक समान होगा क्योंकि दोनों 1 किलो के हैं।
4 लोग मिलकर 4 घंटे में 4 साइकिल बनाते हैं तो 8 घंटे में 8 लोग कितनी साइकिल बनाएंगे।16 साइकिल
5 आदमी 5 अनार को 5 मिनट में खा रहे हैं तो बताओ 50 अनार को 50 आदमी कितने मिनट में खाएंगे।5 मिनट में
1 मुर्गी 1 दिन में 5 अंडे दे रही है तो बताओ 10 मुर्गे 10 दिन में कितने अंडे देंगे।एक भी नहीं क्योंकि मुर्गा कभी अंडा नहीं देता है।
एक पिंजरे में 13 तोते बंद हैं, उनमें से 6 जिंदा है और बाकी मर गए बताओ पिंजरे में कुल कितने तोते बचे।6 तोते
2 पिता और 2 पुत्र मिलकर खेत में आम तोड़ने गए सभी ने 12 – 12 आम तोड़े, तो बताओ उनके पास कुल कितने आम हैं।36 आम, क्योंकि वहा 4 नहीं बल्कि तीन आदमी थे, एक पिता एक पुत्र और एक पिता का पिता यानी दादा
गणित का एक ऐसा अंक, जो जहां से शुरू होता है वही जाकर खत्म होता है।0 और 8
एक हजार की संख्या से पहले कितनी संख्याएं आती है।999
चारपाई को 3 अक्षरों में कैसे लिखते हैं बताएं।4पाई

रेडियो का आविष्कार किसने और कब किया है?

Funny paheli in hindi | Funny riddles with answers

फनी पहेली इन हिंदी (Funny paheli)Paheli answer (पहेली के उत्तर)
एक ऐसा पति जो जंगल में भी रहता है, शहर में भी रहता है, गांव में भी रहता है और घर के अंदर भी कभी-कभी आता है।वनस्पति
ऐसी क्या चीज है जिसे एक बार खाने के बाद दोबारा खाने की इच्छा नहीं होती।धोखा
घनश्याम के पिताजी के तीन लड़के हैं एक का नाम जनवरी है दूसरे का फरवरी, तो बताओ तीसरे का नाम क्या है।घनश्याम
एक ऐसी चीज बताएं, जिसे बाजार से खरीदे तो वह हरी होती है लेकिन यूज़ में लेने के बाद लाल हो जाती है।मेहंदी
एक आदमी जिसने मरे हुए घोड़े को चलते हुए देखा, बताओ एक मरा घोड़ा कैसे चल सकता है।घोड़ा मरा हुआ था पर आदमी चल रहा था
वह कौन सी चीज है जो कभी थकती नहीं है और चलना बंद नहीं करती।परछाई
ऐसी कौन सी चीज है जो बिना पंखों के हवा में उड़ती है।पतंग
नहीं बीमारी कोई फिर भी गोली पर गोली खाती है, देख डरते हैं सब उससे, बताओ क्या है वो।बंदूक
एक ऐसी चीज जिसे सब देखते हैं, पर वह हकीकत में नहीं होता।सपना
एक ऐसा फल जो काफी मीठा होता है पर हर कोई उसे बिना देखे खाता है, क्या है उसका नाम बताओ।मेहनत का फल
एक ऐसी चीज बताओ, जिसे जितना ज्यादा खींचोगे वह उतनी ही छोटी होती जाती है।सिगरेट
एक ऐसी चीज जिसे ₹10 में खरीद सकें और उससे पूरा का पूरा कमरा भर जाए।मोमबत्ती
ऐसी कौन सी चीज है जो आपके पास रहती है तो आपको कुछ दिखाई नहीं देता।अंधेरा
एक ऐसी चीज का नाम बताओ जिसे पीने पर वह मर जाती है।प्यास
एक ऐसी चीज जिसे तोड़ने पर भी आवाज नहीं आती।कसम 
एक ऐसी चीज जो ना खाना खाता है, ना तनख्वाह लेता है फिर भी पहरेदारी करता है।ताला
एक ऐसी कली का नाम बताओ, जो खेतों में ना खिलकर घरों की दीवारों पर खिलती है।छिपकली
एक ऐसा इंसान बताओ जो 100 लोगों को मार दे, तब भी उसे कभी सजा नहीं मिलती।जेल का जल्लाद
एक ऐसी चीज जो हर जगह घूमती हैं पर मंदिर नहीं जाती।चप्पल
एक ऐसे शहर का नाम बताओ जिसके नाम में ही हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी तीनों भाषाएं आती है।अहम + tha + बाद = अहमदाबाद

भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?

Hard paheliyan with answer

हार्ड पहेलियां विथ आंसरPaheli answer (पहेली के उत्तर)
एक ऐसी चीज जो आपके साथ चलती है, पर जहां आप जाते हैं, वह वहां अपनी छाप छोड़ देती है।फिंगरप्रिंट, हाथों के निशान
मुझे रोज मारते हो रोज काटते हो और फिर खा जाते हो पर रोते तुम हो बताओ कौन हूं मैं।प्याज 
एक ऐसी चीज जिसमें आप दूसरे का साथ देते हैं तो वह खुश हो जाता है।दुख और दर्द
अगर एक आदमी पानी के कुएं में गिर जाए तो बाहर कैसे आएगा।पानी से गिला होकर
ऐसी कौन सी चीज है, जो दिन के उजाले में छुप जाती है और रात के अंधेरे में आ जाती है।चंद्रमा
खरीदने पर रहता हूं काला, जलाने पर हो जाता हूं लाल, और फेंकदे तो हो जाता हूं सफेदकोयला
एक ऐसी गुफा जिस में रहते हैं 32 चोर दिन के उजाले में जी भर कर खाते, और रात में थक कर सो जाते हैं।मुंह के 32 दांत
बनाने वाले ने बिना यूज किए बैच दिया, खरीदने वाले ने भी पैसा दिया पर यूज नहीं किया, जिसने यूज किया उसने मुझे कभी देखा नहीं।कफन
मुझे पहनते हो, लिखने के काम लेते हो, पढ़ने के काम भी आता हूं, बताओ कौन हूं मैं।चश्मा
रोजाना सब की सेवा करता हूं, हर रंग में मैं पाया जाता हूं, पर जितनी सेवा करता हूं उतना कम होता हूं।साबुन
कागज को मैं खाता, काला मुंह है और लाल है शरीर, बताओ कौन हूं मैं।लेटर बॉक्स
राजा हूं मैं छाया का, पर बेकार है मेरा ताजा शरीर, तीन अक्षर का मेरा नाम, बताओ तो जाने कौन हूं मैंशीशम का पेड़
बिना हाथ लगाए, बिना मुझे छूए, बिना मुझे फेंके, बिना मुझ पर वार किए, टूट जाता हूं मैं।वादा
होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

आगे और पढ़ें: 

Share this article

Follow US

सामान्य ज्ञान (GK) से संबंधित Quiz में हिस्सा लेने के लिए हमें टेलीग्राम पर ज्वॉइन करें।
Telegram follow usgoogle news

Leave a Comment