मिथुन राशि में कौन-कौन से अक्षर आते हैं?

5/5 - (1 vote)

हमारे हिंदू धर्म में राशियों का अपना ही एक महत्व है भारत में हिंदू शास्त्र के मुताबिक हर व्यक्ति का नाम उसकी राशि के ऊपर रखा जाता है, और जब भी हमारे परिवार में एक नन्हा मेहमान जन्म लेता है तो उसकी राशि पंडित जी द्वारा निकलवाई जाती है।

और राशि के अनुसार हम अपने बच्चों के नाम रखते हैं, ऐसे में अगर आपकी राशि मिथुन है या आपके बच्चे की राशि मिथुन है और आप मिथुन राशि में कौन-कौन से अक्षर आते हैं यह गूगल पर सर्च कर रहे हैं, तो यहां हम आपको बता दें आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

यहां आपके साथ मिथुन राशि के अक्षर हिंदी और अंग्रेजी में (mithun rashi name letters in hindi and english) साझा किए गए हैं, जोकि निम्नलिखित हैं।

मिथुन राशि के अक्षर हिंदी में

Mithun rashi name letters in hindiका, की, कू, के, को, घ, ङ, छ, ह

मिथुन राशि के नाम का पहला अक्षर हिन्दी में “का, की, कू, के, को, घ, ङ, छ, ह” से शुरू होता है, और सभी राशियों में मिथुन राशि तीसरे स्थान पर आती है, तथा मिथुन राशि का स्वामी “बुध ग्रह” को कहते हैं।

google news

इंस्टाग्राम पर बायो में क्या लिखें?

मिथुन राशि के अक्षर अंग्रेजी में

Mithun rashi name letters in englishka, ki, ku, k, ko, gh, cha, h

मिथुन राशि के नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी में “ka, ki, ku, k, ko, gh, cha, h” से शुरू होता है।

200+ अ अक्षर से लड़कों के नाम

People also ask : आपके पूछे गए सवाल

Q : मिथुन राशि के जातकों के लिए कौन सा दिन शुभ है?

Ans: मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह को कहा गया है और इस वजह से मिथुन राशि के जातकों के लिए बुधवार का दिन शुभ माना गया है।

Q : मिथुन राशि का गुरु कौन है?

Ans: मिथुन राशि का गुरु “बुध ग्रह” को कहते हैं।

Q : सभी राशियों में मिथुन राशि कौन से स्थान पर आती है?

Ans: सभी राशियों में मिथुन राशि “तीसरे स्थान” पर आती है।

होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Comment