मकर राशि में कौन-कौन से अक्षर आते हैं?

Rate this post

मकर राशि का स्वामी “शनि” को कहते हैं, मकर राशि के जातक काफी ज्यादा मेहनती और अपने काम को लेकर वफादार होते हैं, मकर राशि के लोग अपना जो लक्ष्य बना लेते हैं उसे हर हालत में पाकर रहते हैं।

मकर राशि के लोग काफी ज्यादा बुद्धिमान और सहनशील भी होते हैं, दोस्तों अगर आपकी राशि मकर है या आपके घर मकर राशि में कोई बच्चा जन्मा है, तो आपके लिए हमारा यह लेख काफी अच्छा साबित होगा, 

क्योंकि आज की इस लेख में हमने आपके साथ मकर राशि के अक्षर या मकर राशि में कौन-कौन से अक्षर आते हैं इसकी पूरी जानकारी दी है जोकि निम्नलिखित है।

मकर राशि के अक्षर हिंदी में

Makar rashi name letters in hindiभो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी

मकर राशि के नाम का पहला अक्षर हिन्दी में “भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी है” से शुरू होता है, और सभी राशियों में मकर राशि 10वें स्थान पर आती है, अतः मकर राशि को अंग्रेजी में “Capricon” कहते हैं।

google news

(Kiss 💋) किस करने से कितनी कैलोरी बर्न होती है?

मकर राशि के अक्षर अंग्रेजी में

Makar rashi name letters in englishBho, ja, ji, khee, khu, khe, kho, ga, gee

मकर राशि के नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी में “Bho, ja, ji, khee, khu, khe, kho, ga, gee” से शुरू होता है।

बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला मुहावरे का हिन्दी अर्थ

People also ask : आपके पूछे गए सवाल

Q : मकर राशि की कमजोरी क्या है?

Ans: मकर राशि के जातक काफी ज्यादा जिद्दी किस्म के होते हैं, इन्हें काफी जल्द गुस्सा आ जाता है, गुस्से में यह दूसरे के साथ-साथ अपना खुद का भी नुकसान कर लेते हैं।

Q : मकर राशि के देवता कौन है?

Ans: मकर राशि के लोगों की इष्ट देवी मां दुर्गा है तथा मकर राशि के लोगों के लिए माता दुर्गा की पूजा करना सबसे ज्यादा लाभकारी है।

Q : मकर राशि का शत्रु कौन है?

Ans: मकर राशि वाले लोगों की “मेष, कर्क, सिंह और वृश्चिक राशि” वालों से नहीं बनती है।

होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Comment