कर्क राशि में कौन-कौन से अक्षर आते हैं?

5/5 - (1 vote)

अगर आपका जन्म कर्क राशि में हुआ है या आपके परिवार में एक नन्हा मेहमान आया है जिसकी राशि कर्क है, तो यहां हम आपको बता दें ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क राशि के जातक सहानुभूतिपूर्ण स्वभाव, मजबूत अंतर्ज्ञान और दूसरों के साथ गहराई से जुड़ने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का अपना एक अलग ही महत्व होता है और ज्योतिषशास्त्र में बताए अनुसार हर व्यक्ति को अपना नाम राशि के अक्षर के ऊपर ही रखना चाहिए, ऐसे में अगर आपकी राशि कर्क है 

और आप जानना चाहते हैं कर्क राशि में कौन-कौन से अक्षर आते हैं तो आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं यहां आपको कर्क राशि के अक्षर की पूरी जानकारी दी गई है।

कर्क राशि के अक्षर हिंदी में

Kark rashi name letters in hindiका, की, कू, के, को, घ, ङ, छ, ह

कर्क राशि के नाम का पहला अक्षर हिन्दी में “ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो” से शुरू होता है, और सभी राशियों में कर्क राशि चौथे स्थान पर आती है तथा कर्क राशि को अंग्रेजी में कैंसर (Cancer) कहते हैं और कर्क राशि का स्वामी “चंद्रमा” को कहते है।

google news

वृश्चिक राशि में कौन-कौन से अक्षर आते हैं?

कर्क राशि के अक्षर अंग्रेजी में

Kark rashi name letters in englishhee, hoo, hey, ho, da, dee, doo, dey, doe

कर्क राशि के नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी में “hee, hoo, hey, ho, da, dee, doo, dey, doe” से शुरू होता है।

मिथुन राशि में कौन-कौन से अक्षर आते हैं?

People also ask : आपके पूछे गए सवाल

Q : कर्क राशि के जातकों के लिए कौन सा दिन शुभ है?

Ans: मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह को कहा गया है और इस वजह से मिथुन राशि के जातकों के लिए बुधवार का दिन शुभ माना गया है।

Q : कर्क राशि का गुरु कौन है?

Ans: मिथुन राशि का गुरु “बुध ग्रह” को कहते हैं।

Q : सभी राशियों में कर्क राशि कौन से स्थान पर आती है?

Ans: सभी राशियों में कर्क राशि “चौथे स्थान” पर आती है।

Q : कर्क राशि के जातकों के लिए कौन सा दिन शुभ है?

Ans: कर्क राशि के जातकों के लिए “सोमवार” का दिन शुभ है।

होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Comment