बचपन में हम सभी ने झूला जरूर झूला होगा, क्योंकि सभी बच्चों को झूला झूलना काफी पसंद होता है, और आज भी आप सभी जब भी किसी मेले में जाते होंगे तो वहां झूला जरूर झूलना चाहते होंगे।
पर क्या आपको पता है, झूले को अंग्रेजी में क्या कहते हैं, झूले का अंग्रेजी नाम क्या है, तथा झूले को दूसरी भाषाओं में क्या कहते हैं। आज के इस लेख में हम ने आपको झूले के अन्य नामों से संबंधित ही जानकारी दी है।
झूले का अंग्रेजी नाम क्या है?
Jhule ko english mein kya kahate hain | Swing, hanging |
झूले को इंग्लिश में “swing और hanging” कहते हैं।
राशियों के नाम, राशि के अक्षर और राशि पहचान चिन्ह
झूले को किन-किन नामों से जाना जाता है?
झूले को संस्कृत में क्या कहते हैं? | दोला |
Swing को हिंदी में क्या कहते हैं? | झूला, झूलना, झूलन खटोला, लय, ढेंकुल |
झूले को गुजराती में क्या कहते हैं? | સ્વિંગ, झूला |
झूले को उर्दू में क्या कहते हैं? | झूला, جھولا |
झूले को मराठी में क्या कहते हैं? | झोपाआ, झोका |
- झूले को संस्कृत में “दोला” कहते हैं?
- झूले (swing) को हिंदी में “झूला, झूलना, झूलन खटोला, लय, ढेंकुल” कहते हैं?
- झूले को गुजराती में “સ્વિંગ, झूला” कहते हैं?
- झूले को उर्दू में “झूला, جھولا” कहते हैं?
- झूले को मराठी में “झोपाआ, झोका” कहते हैं?
“झूला घर” का क्या अर्थ है?
झूला घर का मतलब होता है कि एक ऐसा घर जहां बच्चों के लिए बहुत सारे झूले लगे हो और बच्चे वहां पर झूला झूल कर खूब इंजॉय कर सकें झूला घर इसलिए भी बनाया जाता है, कि अगर किसी बच्चे के मां-बाप काम में व्यस्त हैं या किसी काम को लेकर उन्हें कहीं शहर से बाहर जाना पड़े,
तो वह अपने बच्चे को अकेला छोड़ने से अच्छा झूले घर जाकर छोड़ सकते हैं जहां उनका बच्चा अन्य बच्चों के साथ खूब खेल मस्ती करके अपना समय व्यतीत कर सके।
मेले में लगने वाले झूलों की जानकारी
भारत देश में या कहीं भी कोई भी मिला हो उस मेले में कई तरह के झूले लगाए जाते हैं जैसे कि ड्रैगन ट्रेन, जॉइंट व्हील हवाई, मिकी माउस, ब्रेक डांस झूला, जंपिंग चकरी, जादू शो आदि।
हंसाने वाली 100 से भी ज्यादा मजेदार पहेलियां उत्तर सहित
बच्चों का झूला कितने का आता है?
बच्चों का झूला आपको बाजार या फिर ऑनलाइन मार्केट में लगभग ₹500 से लेकर ₹15000 तक का मिलता है आप चाहें तो अपनी सुविधा के अनुसार कितने का भी झूला ले सकते हैं।
झूला कितने प्रकार का होता है? (Types of jhula)
झूला चार प्रकार का होता है।
- बबल स्विंग: छोटे घरों के लिए
- निलंबित सोफा-सह-बिस्तर स्विंग
- प्लास्टिक विकर स्विंग
- घर का बना स्विंग
2 करोड़ में कितने जीरो होते हैं?
झूला झूलने के क्या लाभ हैं?
आप जानते ही होंगे झूला झूलने से हमारी हेल्थ में बहुत ही असर पड़ता है ऐसा माना जाता है कि सावन के महीने में झूला झूलने की प्रथा बहुत ही पुरानी है। महिलाएं अक्सर ही सावन के महीने में झूला झूल कर इंजॉय करती हैं,
लेकिन झूला केवल इंजॉय करने के लिए ही नहीं है बल्कि झूला हमारी सेहत के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है तो आइए जानते हैं झूला झूलने से हमारी हेल्थ पर क्या असर पड़ता है।
- झूला झूलने से शरीर से हैप्पी हारमोंस रिलीज होते हैं, जिससे किसी भी व्यक्ति का मूड अच्छा हो जाता है।
- झूला आपकी बॉडी अवेयरनेस बढ़ाता है, जबकि आप झूला झूलते हैं तो आपका दिमाग और बॉडी दोनों ही एक्टिव हो जाती है।
- झूला झूले से आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ जाता है।
- झूला जुड़ने से आपका तनाव भी कम होता है अगर आप इस ड्रेस में हैं तो आप एक बार झूला झूल कर देखेगा आपका स्ट्रेस थोड़ा कम हो जाएगा।
- किराना दुकान के समान की सूची
घर में झूला लगाने से पहले ध्यान में रखने योग्य बातें
झूले की बात करते ही हम सभी को अपना बचपन याद आ जाता है, मगर हम आपको यहां अपने घर में सजाने वाले झूले को लेकर कुछ विशेष बातें बता रहे हैं जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए तो चलिए जानते हैं।
- जब भी आप झूले को चुने तो इस बात का ध्यान रखें कि आप के झूले का चुनाव आपके फर्नीचर वर्क के हिसाब से ही होना चाहिए तभी आप का झूला देखने में सुंदर लगेगा।
- झूले का चुनाव करते वक्त आपको रंग का भी बेहद ध्यान रखना होगा क्योंकि अगर आप का झूला आपके घर में रखे फर्नीचर के हिसाब से नहीं होगा तो आप का झूला अटपटा सा लगेगा।
- झूला खरीदते समय मटेरियल का भी खास तौर से ध्यान रखें और यह बात भी ध्यान रखें कि आपको झूला कहां पर रखना है। आपका झूला धूप, पानी या लाइट के सामने तो नहीं है, ऐसे में आपको ऐसी क्वालिटी का झूला देना चाहिए जो कि हर मौसम की मार को झेल सके जिससे कि आपका झूला सालों साल चले।
- झूला खरीद कर लगा लेना ही शौक पूरा नहीं करता आपको अपने झूले की हिफाजत भी करनी हो होगी तभी आपका झूला सालों साल चलेगा।
- झूले की ऊंचाई भी बहुत ही ज्यादा मायने रखती है आपका झूला ना ज्यादा बड़ा होना चाहिए और ना ज्यादा छोटा।
3000+ New whatsapp bio हिंदी और अंग्रेजी में
People also ask: आपके सवालों के जवाब
Q : दुनिया का सबसे बड़ा झूला कहां है?
Ans: दुनिया का सबसे बड़ा झूला दुबई के ब्लूवॉटर्स आईलैंड में लगाया गया है जिसकी ऊंचाई 250 मीटर है, इसमें 48 पॉड्स हैं और इस झूले में एक साथ 1900 लोग बैठकर झूल सकेंगे।
Q : झूला को हिंदी में क्या बोलते हैं?
Ans: झूला को हिंदी में झूला, झूलना, झूलन खटोला, लय, ढेंकुल, हिडोला, दोलन, इत्यादि नामों से बोला जाता है।
Q : झूले को संस्कृत में क्या कहते हैं?
Ans: झूले को संस्कृत में दोला कहा जाता है।
होम पेज पर जाएं | यहां क्लिक करें |
आगे और पढ़े:
- खेलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में जानें
- आर्मी में जाने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए?
- अल्लू अर्जुन की सभी फिल्मों के नाम की सूची
- ताजमहल किसने बनवाया था?
- भारत में सबसे दबंग जिला कौन सा है?