मोबाइल में games download करने वाली apps की सूची

5/5 - (3 votes)

दोस्तों आप मैं से कभी ना कभी किसी ना किसी को यह कहते हुए जरूर सुना होगा कि “बच्चे हो क्या जो गेम खेल रहे हो” क्योंकि पहले अधिकतर गेम बच्चों के लिए ही बनाए जाते थे और सबसे ज्यादा बच्चे ही गेम खेलना पसंद करते थे।

पर अगर आज के समय की बात की जाए, तो आज बच्चों से ज्यादा हमारी युवा पीढ़ी गेम खेलना काफी ज्यादा पसंद करती है, ऐसे में दोस्तों जितने भी नए गेम्स आ रहे हैं वह काफी ज्यादा डिफिकल्ट और चुनौतियों से भरे होते हैं, जिन्हें छोटे बच्चों के द्वारा खेलना काफी ज्यादा मुश्किल होता है।

और ऐसे में हर कोई, हर दिन एक नया गेम खेलना चाहता है, जो कि उन्हें इंटरटेन कर सके, साथ ही उनका टाइम पास काफी अच्छा हो सके, अब ऐसे में गूगल पर लोग इस तरह के सवाल सर्च कर रहे हैं जैसे कि:- नई गेम कहां से डाउनलोड करें, मोबाइल में गेम कैसे डाउनलोड करें, Game load karne wala apps konsa hai, गेम डाउनलोड करने का एप्स कौन सा है।

दोस्तों अब अगर आप एक नया गेम सबसे पहले डाउनलोड करना चाहते हैं और उसे अपने मोबाइल में खेलना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा लाभकारी है यहां हमने आपको काफी अच्छे से समझाया है।

और उन सभी ऐप्स और वेबसाइट के लिंक भी शेयर किए हैं जिनसे आप मोबाइल और कंप्यूटर गेम डाउनलोड कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कौन सी है वह वेबसाइट और apps जिनसे आप free game download कर सकते हैं।

Top 5 Game load karne wala apps list | गेम डाउनलोड करने वाली एप्स की सूची

यहां हमने आपके साथ गेम डाउनलोड करने वाली एप्स की सूची साझा की है, साथ ही यहां बताए गए सभी ऐप्स और वेबसाइट के लिंक आपके साथ शेयर किए गए हैं, आप अपनी मनपसंद की वेबसाइट या एप्स का चुनाव करके उनसे free game load कर सकते हैं। यानी कि अपने मोबाइल में free game download कर सकते हैं। 

संख्यागेम लोड करने वाला ऐप्स की सूची
1Google Play Store
2APK Pure
3Tap Tap APK
4Aptoide
59Apps
Game load karne wala apps

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यूनिक नाम

No 1: Google Play Store

Game load karne wala apps लिस्ट में हमारे पास नंबर वन पर गूगल प्ले स्टोर का नाम आता है, क्योंकि यह प्लेटफार्म Android एप्स और गेम्स का भंडार है, यहां आपको हर कैटेगरी के मोबाइल गेम्स मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

गूगल प्ले स्टोर को मोबाइल के अंदर अलग से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती है, अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूजर है तो आपके मोबाइल में पहले से ही कंपनियां गूगल प्ले स्टोर ऐप को डाउनलोड करके देती है, और फिर भी अगर आपके मोबाइल में किसी कारणवश गूगल प्ले स्टोर एप डिलीट हो जाती है।

तो ऐसे में आप “मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें” हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं और अपने मोबाइल में फिर से गूगल प्ले स्टोर को डाउनलोड कर सकते हैं।

लड़कियों के लिए 💖 Instagram bio ✌️ की सूची

No 2:  APK Pure

गूगल प्ले स्टोर की तरह apk pure एक android mobile  game load करने का बहुत ही शानदार free app है, ए पी के प्योर से आप हर कैटेगरी के गेम अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में।

गेम्स के साथ-साथ इस ऐप से आप मोबाइल में हर तरह की एप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं, जो कि आपको बिल्कुल फ्री में यहां उपलब्ध होती है, साथ ही यहां आपको कुछ ऐसी एप्स भी मिल जाती है जो कि आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलती है।

लड़कों के लिए 250+ BGMI गेम के नाम की सूची

No 3: Tap Tap APK

Tap Tap APK एक ऐसा ऐप स्टोर है जहां से आप बड़े-बड़े कंप्यूटर के गेम्स भी मोबाइल में डाउनलोड करके खेल सकते हैं साथ ही जो गेम्स आपको गूगल प्ले स्टोर पर पैसे देकर डाउनलोड करने पड़ते हैं, वह गेम भी आपको यहां tap tap गेम एप्स के ऊपर फ्री में मिल जाते हैं।

यहां आपको कुछ चाइनीज गेम्स जैसे कि pubg, free fire, mobile legends जैसे गेम, जिन्हें भारत में बैन किया गया है उन सभी थर्ड पार्टी गैम्स और ऐप्स को भी आप यहां से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। दोस्तों एक तरह से आप tap tap ऐप स्टोर को गेमिंग दुनिया का बादशाह कह सकते हैं।

क्योंकि आपको यहां हर कैटेगरी के गेम्स साथ ही जो नए गेम्स लॉन्च होते हैं वह भी यहां आपको सबसे पहले डाउनलोड के लिए मिल जाते हैं। अब आप में से काफी लोगों का मन कर रहा होगा कि आप अपने मोबाइल में tap tap game load karne wala apps सबसे पहले डाउनलोड कर ले, 

तो ऐसे में देर किस बात की नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और अभी अपने मोबाइल में टैप टैप ऐप स्टोर को डाउनलोड करें।

100+ लड़कियों के लिए काफी अच्छे “Caption” की सूची

No 4: Aptoide

गेम्स डाउनलोड करने वाले एप्स की लिस्ट में नंबर चार पर हमारे पास Aptoide का नाम आता है, यहां से भी आप लगभग हर कैटेगरी के गेम डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही यहां आपको अलग-अलग तरह की मोबाइल एप्स भी फ्री डाउनलोड के लिए मिल जाती है।

दोस्तों यह एक थर्ड पार्टी ऐप है जो कि आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी आपको इसे इस की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका डाउनलोड लिंक यहां आपके साथ शेयर किया गया है।

200+ लड़कियों के लिए Instagram username की सूची

No 5: 9Apps

आप में से काफी लोगों ने अपने मोबाइल में 9Apps को जरूर इंस्टॉल करके यूज़ किया होगा क्योंकि काफी पहले 9Apps का क्रेज इंडिया में काफी ज्यादा हुआ करता था क्योंकि उस वक्त नाइन एप्स डाउनलोड करने पर हमें कुछ पैसे मिलते थे। पर दोस्तों 9Apps से हमें आज कोई भी पैसा नहीं मिलता है पर यहां से आप बिल्कुल फ्री में mobile games load कर सकते हैं।

लड़कों के इंस्टाग्राम प्रोफाइल नाम की सूची

Game download kaise hota hai? | Game download karne ka tarika kya hai?

किसी भी मोबाइल में गेम डाउनलोड करना बहुत ही ज्यादा आसान है, और मोबाइल में गेम डाउनलोड करने के लिए आपको यहां बताए गए निम्नलिखित सभी स्टेप्स को फॉलो करना है।

No 1: मोबाइल में गेम डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले यहां बताई गई गेम लोड करने वाला ऐप्स की सूची में से अपने मनपसंद की एप्स को डाउनलोड करना है, 

No 2: इसके बाद गेम लोड एप्स को ओपन करके उसके अंदर अपने मनपसंद की “गेम कैटेगरी” का चुनाव करना है।

No 3: अब अपना मन पसंदीदा कोई भी एक गेम का चुनाव करें और उसके ऊपर क्लिक करें।

No 4: गेम के ऊपर क्लिक करते ही आपको गेम डाउनलोड करने का बटन मिल जाएगा, जिसके ऊपर आप को क्लिक करना है और क्लिक करते ही आपके मोबाइल में “गेम डाउनलोड” हो जाएगा जिसे अब आप खेल सकते हैं।

यहां बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से किसी भी गेम स्टोर के ऊपर से अपने मनपसंद का गेम डाउनलोड करके उसे अपने मोबाइल में खेल सकते हैं उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।

500+ 👻 Ghost stylish name & nickname

FAQ’s: आपके सवाल जवाब

Q1: Paid game फ्री में लोड करने वाली एप्स कौन सी है?

Ans: अगर आप स्पीड गेम फ्री में डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने मोबाइल में “Tap Tap APK और APK Pure” को डाउनलोड कर सकते हैं यहां से आप बिल्कुल फ्री में किसी भी गेम को डाउनलोड कर पाएंगे।

Q2: सबसे अच्छी गेम डाउनलोड करने वाली एप्स कौन सी है?

Ans: Tap tap apk, apk pure, google play store, aptoide और 9apps यह सभी अब तक की सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे अच्छी गेम लोड करने वाली एप्स है।

Q3: भारत में फ्री फायर और पब्जी गेम कहां से डाउनलोड करें?

Ans: भारत में फ्री फायर और पब्जी गेम फ्री डाउनलोड करने के लिए आप “tap tap apk” डाउनलोड कर सकते हैं, यहां आपको सभी गेम्स फ्री में मिल जाएंगे।

Q4: जिओ मोबाइल में गेम कैसे डाउनलोड करें?

Ans: जिओ मोबाइल में गेम डाउनलोड करने के लिए आप अपने जियो मोबाइल में “Uptodown” ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

आगे और पढ़ें:

Leave a Comment