बिटकॉइन कौन से देश की मुद्रा है?

5/5 - (2 votes)

आप सभी ने किसी न्यूज़, समाचार, या किसी व्यक्ति से बिटकॉइन का नाम जरूर सुना होगा, क्योंकि बिटकॉइन आज पूरी दुनिया में काफी ज्यादा पॉपुलर होने वाली एक डिजिटल करेंसी है, जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन पैसों का लेनदेन करने में किया जाता है।

Bitcoin kaun se desh ki mudra hai

साथ ही बिटकॉइन को लेकर काफी लोग कंफ्यूज भी रहते हैं और गूगल पर सर्च करते हैं कि बिटकॉइन कौन से देश की मुद्रा है, और आज के इस लेख में हमने आपको बिटकॉइन किस कंट्री या किस देश की मुद्रा है इसकी पूरी जानकारी दी है।

बिटकॉइन कौन से देश की मुद्रा है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बिटकॉइन किसी भी देश की मुद्रा नहीं है बल्कि बिटकॉइन एक स्वतंत्र डिजिटल करेंसी है, बिटकॉइन के ऊपर किसी भी देश या किसी व्यक्ति का संपूर्ण अधिकार नहीं है, Bitcoin एक ऐसी करेंसी है जिसे ना तो देखा जा सकता है और ना ही छुआ जा सकता है, पर बिटकॉइन को एक जगह से दूसरी जगह ऑनलाइन के माध्यम से भेजा जा सकता है।

वैसे तो बिटकॉइन जापान देश के एक नागरिक द्वारा बनाया गया है पर बिटकॉइन को आज हर देश का निवासी इस्तेमाल कर सकता है और बिटकॉइन के माध्यम से एक देश से दूसरे देश में बिना किसी कागज कार्रवाई के पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है।

आज किसी भी देश का व्यक्ति बिटकॉइन को ऑनलाइन खरीद सकता है और बेच सकता है। हम उम्मीद करते हैं, यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।

क्रिप्टो करेंसी में निवेश कैसे करें?

People also ask: आपके पूछे गए सवाल

Q : बिटकॉइन का मालिक कौन है?

Ans: बिटकॉइन के मालिक का नाम “सतोशी नाकामोतो” (Satoshi Nakamoto) है।

Q : 1 बिटकॉइन में कितने जीरो होते हैं?

Ans: 1 बिटकॉइन में 8 जीरो होते हैं।

Q : भारत में क्रिप्टो कैसे खरीद सकते हैं?

Ans: अगर आप भारतीय हैं और भारत मैं क्रिप्टो करेंसी खरीदना चाहते हैं तो आप wazirx एक्सचेंज का इस्तेमाल करके P2P के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते हैं।

Q : कौन सी क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाना चाहिए?

Ans: आपको उन्हीं क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाना चाहिए जिनका फ्यूचर अच्छा हो, जिनके प्रोजेक्ट में कुछ दम हो, साथ ही जिनका सपोर्ट सिस्टम सबसे बेहतर हो, तथा जो अपने रोडमैप को फॉलो करके काम कर रहे हो, आपको ऐसी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहिए।

होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

इन्हें भी पढ़ें:

Share this article

Follow US

सामान्य ज्ञान (GK) से संबंधित Quiz में हिस्सा लेने के लिए हमें टेलीग्राम पर ज्वॉइन करें।
Telegram follow usgoogle news

Leave a Comment