(Bhokal) भोकाल का मतलब क्या होता है?

5/5 - (1 vote)

हमारी मातृभाषा हिंदी में कुछ ऐसे शब्द है जिनका उपयोग हम अपनी निजी जिंदगी में करते हैं, पर जिन शब्दों का उपयोग हम अपनी निजी जिंदगी में करते हैं उनका सही हिंदी अर्थ या सही हिंदी मतलब काफी कम लोगों को पता होता है।

Bhokal meaning in hindi

और इन्हीं सभी शब्दों में से एक “भोकाल” के बारे में आज के इस लेख में आपको बताया गया है, जैसे कि bhokal meaning in hindi, भोकाल का मतलब क्या होता है, भोकाल किसे कहते हैं।

भोकाल का मतलब क्या होता है?

Bhokal meaning in hindiअचंभित करना,
किसी भूत को अचानक देखना,
किसी अनपढ़ व्यक्ति का अचानक अंग्रेजी बोलना,
नई वेशभूषा धारण करना।

जब कोई साधारण, सीधा साधा व्यक्ति हमेशा कुर्ते पजामे में नजर आता हो और वह 1 दिन अचानक कोट पेंट पहन, आंखों पर चश्मा लगाए, सिर पर टोपी पहने, जब लोगों के सामने आ जाता है तो उस वक्त लोगों के बीच भोकाल आ जाता है।

यानी कि जब हम किसी व्यक्ति को अचानक नए रूप या किसी नई वेशभूषा में देखते हैं तो हम अचंभित हो जाते हैं और इसी अचंभित होने को हम भोकाल होना या भोकाल कहते हैं।

साधारण शब्दों में बताए तो, लोगों को अचंभित करने को हम “भोकाल” कहा जाता है।

पब्जी गेम कब लांच हुआ था?

भोकाल से संबंधित उदाहरण

  • जब अचानक हम अपने सामने किसी भूत को देख लेते हैं तो हमारे अंदर भोकाल आ जाता है।
  • जब हम अपनी वेशभूषा को बदल कर या नए कपड़े पहन कर दोस्तों के बीच जाते हैं तो अक्सर वो हमसे कहते हैं, भाई आज क्या भोकाल लग रहे हो।
  • जब एक अनपढ़ व्यक्ति फराटे दार इंग्लिश बोलने लगे तो लोगों के बीच भोकाल आना आम बात है।
  • जब एक पतला आदमी किसी पहलवान को चित कर दे, तो लोग कहते हैं आज तो इस पतले आदमी ने भोकाल ला दिया।
  • अगर किसी ने मेरे दोस्त की तरफ आंख उठाकर भी देखा तो मैं इस गांव में भोकाल ला दूंगा।
होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

इन्हें भी पढ़ें:

Share this article

Follow US

सामान्य ज्ञान (GK) से संबंधित Quiz में हिस्सा लेने के लिए हमें टेलीग्राम पर ज्वॉइन करें।
Telegram follow usgoogle news

Leave a Comment