भारत का सबसे बड़ा मॉल कौन सा है?

5/5 - (2 votes)

अगर आपको शॉपिंग करना काफी ज्यादा पसंद है और आप एक बार में ही ढेर सारी शॉपिंग कर लेते हैं तो ऐसे में आपको भारत के सबसे बड़े मॉल के बारे में जानकारी रखनी चाहिए, क्योंकि जब भी हमें काफी सारी शॉपिंग करनी होती है, तो हम एक अच्छा मॉल तलाश करते हैं, 

ताकि एक ही जगह से हम अच्छा और सस्ता सामान खरीद सकें, ऐसे में अगर बात की जाए भारत का सबसे बड़ा मॉल कौन सा है और कहां स्थित है, तो आप हमारा यह लेख पढ़ सकते हैं, आज के इस लेख में हम आपको इसी से संबंधित पूरी जानकारी दे रहे हैं।

Bharat ka sabse bada mall kaun sa hai

भारत के सबसे बड़े मॉल का नाम क्या है और कहां स्थित है?

नामलुलु मॉल (Lulu Mall)
मालिकलुलु ग्रुप इंटरनेशनल
स्थापना की तारीख17 दिसंबर 2021
किसने बनायाशोभा प्रा. सीमित
कुल क्षेत्रफल2,000,000 वर्ग फुट
कुल ब्रांडों की संख्या300 से अधिक
कुल स्टोर की संख्या300 से अधिक
पार्किंग क्षमता3,800 कारें खड़ी करने की व्यवस्था उपलब्ध
मॉल खुलने से बंद होने का समयसुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक
मॉल का पूरा पतालुलु इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल प्राइवेट लिमिटेड टीसी 91/270, अक्कुलम ब्रिज, अनायरा पोस्ट, तिरुवनंतपुरम, केरल 695029

भारत का सबसे बड़ा मॉल “लुलु मॉल तिरुवनंतपुरम” है जो केरल के कोच्चि में राष्ट्रीय राजमार्ग 66 (NH66) पर स्थित है, लुलु मॉल “2,000,000 वर्ग फुट” के क्षेत्र में फैला हुआ है, यह हमारे भारतीय बाजार का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल है,

जिसमें आपको मनोरंजन के विकल्प, सभी पॉपुलर ब्रांड, फूड कोर्ट, शॉपिंग सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, इत्यादि विकल्प मिल जाते हैं, जोकि सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए एक अच्छा शॉपिंग मॉल साबित होता है।

10 से लेकर 1 करोड़ में कितने जीरो होते हैं?

लुलु मॉल तिरुवनंतपुरम मैं क्या खास है?

  • यहां आपको 300 से भी ज्यादा स्टोर मिल जाते हैं।
  • यहां आपको 300 से भी अधिक सभी पॉपुलर ब्रांड के आइटम्स और प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं।
  • इस मॉल की पार्किंग में 3800 कारें खड़ी की जा सकती हैं।
  • मनोरंजन के लिए मॉल में 12 मूवी स्क्रीन लगी हुई है जिसमें से एक 4dx स्क्रीन है।
  • यहां पर काफी अच्छे रेस्टोरेंट भी बनाए गए हैं जिनमें आपको हर तरह के स्वादिष्ट व्यंजन खाने को मिल जाते हैं।

न्याय करने वाला ही निकला भारत का सबसे बड़ा चोर

People also ask: आपके पूछे गए सवाल

Q : भारत में नंबर 1 मॉल कौन सा है?

Ans: भारत में नंबर 1 मॉल केरल के कोच्चि में स्थित “लुलु मॉल (Lulu Mall)” है, जो कि 2,000,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है, यहां आपको 300 से भी ज्यादा स्टोर देखने को मिल जाते हैं।

Q : दुनिया का सबसे बड़ा मॉल कौन सा है?

Ans: “द दुबई मॉल” दुनिया का सबसे बड़ा मॉल है जो कि दुबई के अंदर स्थित है।

Q : भारत में सबसे ज्यादा मॉल किस शहर में है?

Ans: भारत के “दिल्ली” शहर में सबसे ज्यादा मॉल बने हुए हैं।

Q : दिल्ली का सबसे बड़ा मॉल कौन सा है?

Ans: दिल्ली का सबसे बड़ा मॉल “एंबिएंस मॉल” है, यहां पर भारत के सभी पॉपुलर ब्रांड के स्टोर खुले हुए हैं।

Q : एशिया में सबसे बड़ा मॉल कौन है?

Ans: लुलु मॉल (Lulu Mall) एशिया के सबसे बड़े मॉल में गिना जाता है क्योंकि इस मॉल का कुल क्षेत्रफल 2,000,000 वर्ग फीट का है।

होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

इन्हें भी पढ़ें: 

Share this article

Follow US

सामान्य ज्ञान (GK) से संबंधित Quiz में हिस्सा लेने के लिए हमें टेलीग्राम पर ज्वॉइन करें।
Telegram follow usgoogle news

Leave a Comment