इंडियन आर्मी में जाने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए?

5/5 - (4 votes)

अगर आपको अपने देश से प्रेम है और आप आर्मी में जाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपनी हाइट नाप लेना चाहिए, क्योंकि अगर आपकी हाइट 1 इंच भी कम होती है तो आपको इंडियन आर्मी में नहीं लिया जाएगा।

अगर आप भारतीय आर्मी के फैन हैं और भारतीय आर्मी को ज्वाइन करना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगा, क्योंकि इस लेख में हमने आपको भारतीय आर्मी में जाने के लिए लड़के और लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए।

इससे संबंधित पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी दी है, साथ ही हमने आपको यहां यह भी बताया है कि अगर आपकी हाइट कम है तो आप अपनी हाइट को कैसे बढ़ा सकते हैं तो चलिए जानते हैं, इंडियन आर्मी में जाने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए।

Army me kitni height chahiye

आर्मी में भर्ती होने के लिए कितनी हाइट होनी जरूरी है?

आर्मी में कितनी हाइट चाहिए?सेंटीमीटर में लंबाईफिट में लंबाई
आर्मी में जाने के लिए लड़कियों की हाइट कितनी चाहिए?150 सेंटीमीटर4.92 फुट
आर्मी में जाने के लिए लड़कों की हाइट कितनी चाहिए?169 सेंटीमीटर5.54 फुट

Army me kitni height chahiye: आर्मी में भर्ती के लिए लड़के और लड़कियों की हाइट अलग-अलग रखी गई है, जिसमें आर्मी भर्ती के लिए लड़कों की हाइट “160 सेंटीमीटर से लेकर 169 सेंटीमीटर” होनी चाहिए और आर्मी भर्ती में लड़कियों की हाइट “142 सेंटीमीटर से लेकर 150 सेंटीमीटर” होनी चाहिए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, अगर आप लड़के हैं और आपकी हाइट 169cm है, और यदि आप लड़की हैं और आपकी हाइट 150cm है, तो आप आर्मी की किसी भी भर्ती या किसी भी पोस्ट के लिए तैयारी कर सकते हैं। क्योंकि फिलहाल भारतीय आर्मी में सभी पोस्ट के लिए हाईएस्ट हाइट यही रखी गई है।

अब अगर लड़कों की हाइट 169cm और लड़कियों की हाइट 150cm है या इससे ऊपर है तो आप इंडियन आर्मी की सभी भर्तियों की तैयारियां कर सकते हैं।

ताजमहल किसने बनवाया था?

सभी वर्गों में आर्मी भर्ती की हाइट की जानकारी

आर्मी भर्ती की हाइट अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग रखी गई है यहां हमने आर्मी भर्ती के लिए मांगी जाने वाली हाइट कितनी है उसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी है जोकि निम्नलिखित हैं।

राज्य के नामआर्मी भर्ती के लिए कुल हाइट
राजस्थान आर्मी में कितनी हाइट चाहिए162 सेमी
सिक्किम आर्मी में कितनी हाइट चाहिए160 सेमी
हिमाचल प्रदेश आर्मी में कितनी हाइट चाहिए162 सेमी
नागालैंंड आर्मी में कितनी हाइट चाहिए160 सेमी
पंजाब आर्मी में कितनी हाइट चाहिए162 सेमी
अरुणाचल प्रदेश आर्मी में कितनी हाइट चाहिए160 सेमी
उत्तराखंंड आर्मी में कितनी हाइट चाहिए162 सेमी
जम्मू कश्मीर आर्मी में कितनी हाइट चाहिए162 सेमी
हरियाणा आर्मी में कितनी हाइट चाहिए162 सेमी
दिल्ली आर्मी में कितनी हाइट चाहिए162 सेमी
चंडीगढ़ आर्मी में कितनी हाइट चाहिए162 सेमी
बिहार आर्मी में कितनी हाइट चाहिए162 सेमी
उडीसा आर्मी में कितनी हाइट चाहिए162 सेमी
मध्य प्रदेश आर्मी में कितनी हाइट चाहिए162 सेमी
झारखंंड आर्मी में कितनी हाइट चाहिए162 सेमी
गुजरात आर्मी में कितनी हाइट चाहिए162 सेमी
महाराष्ट्र आर्मी में कितनी हाइट चाहिए162 सेमी
दादर और नगर हवेली आर्मी में कितनी हाइट चाहिए162 सेमी
छत्तीसगढ आर्मी में कितनी हाइट चाहिए162 सेमी
दमन और दीप आर्मी में कितनी हाइट चाहिए162 सेमी
मणिपुर आर्मी में कितनी हाइट चाहिए160 सेमी
आंंध्र प्रदेश आर्मी में कितनी हाइट चाहिए162 सेमी
त्रिपुरा आर्मी में कितनी हाइट चाहिए160 सेमी
कर्नाटक आर्मी में कितनी हाइट चाहिए162 सेमी
मिज़ोरम आर्मी में कितनी हाइट चाहिए160 सेमी
तमिलनाडु आर्मी में कितनी हाइट चाहिए162 सेमी
मेघालय आर्मी में कितनी हाइट चाहिए160 सेमी
केरल आर्मी में कितनी हाइट चाहिए162 सेमी
असम आर्मी में कितनी हाइट चाहिए160 सेमी
गोवा आर्मी में कितनी हाइट चाहिए162 सेमी
पंजाब आर्मी में कितनी हाइट चाहिए162 सेमी
पुडुचेरी आर्मी में कितनी हाइट चाहिए162 सेमी

10 से लेकर 1 करोड़ में कितने जीरो होते हैं?

FAQ’s: आपके पूछे गए सवालों के जवाब

Q1: आर्मी में जाने के लिए लड़कों की हाइट कितने फिट होनी चाहिए?

Ans: आर्मी में जाने के लिए लड़कों की हाइट “5.54 फुट” की होनी चाहिए।

Q2: आर्मी में जाने के लिए लड़कियों की हाइट कितने फुट होनी चाहिए?

Ans: आर्मी में जाने के लिए लड़कियों की हाइट “4.92 फुट” होनी चाहिए।

Q3: आर्मी भर्ती में कितने नंबर चाहिए?

Ans: अगर आप भारतीय आर्मी में जनरल या सोल्जर की पोस्ट के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके कक्षा 10 की मार्कशीट में 45% से ज्यादा के अंक होने चाहिए, तथा दसवीं कक्षा के हर सब्जेक्ट में 33% से अधिक अंक होने जरूरी है, इसके अलावा आवेदन कर्ता की उम्र 21 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।

Q4: आर्मी में कितने दिन की छुट्टी मिलती है?

Ans: अगर आप आर्मी में नियमित रूप से अपने जॉब करते हैं तो आपको 1 साल में 90 दिन की छुट्टी दी जाती है।

Q5: आर्मी भर्ती के लिए कितने किलोमीटर की दौड़ रखी गई है?

Ans: आर्मी की अलग-अलग भर्तियों के लिए अलग-अलग दौड़ रखी गई है जिसमें से अग्निवीर भर्ती के लिए आपको 5 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है।

होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें।

इन्हें भी पढ़ें:

Share this article

Follow US

ताजा जानकारियां सबसे पहले पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।
Telegram follow usgoogle news

Leave a Comment